दरभंगा , अक्टूबर 23 -- बिहार के मिथिलांचल इलाके में भाई बहनों का प्रसिद्ध पर्व भ्रातृद्वितीया आज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

सद्भावना यात्रा समिति, दरभंगा के तत्वावधान मे इस वर्ष भ्रातृद्वितीया समारोह का भव्य आयोजन साहित्यकार मणिकांत झा के संयोजन में किया गया।

आगत अतिथियों को पाग और अंग वस्त्र देकर स्वागत करते हुए साहित्यकार और भारत निर्वाचन आयोग के आईकान मणिकांत झा ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को देखते इस वर्ष भ्रातृद्वितीया समारोह में मतदाताओं को चुनाव के प्रति जागरूक करने के लिए भी कार्यक्रम आयोजित किया गया।

श्री झा ने उपस्थित भाई बहनों को मतदान करने के लिये शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से भ्रातृद्वितीया समारोह का आयोजन किया जाता रहा है।

समारोह का उद्घाटन करते हुए विद्यापति सेवा संस्थान के सचिव डॉ. बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि यह आयोजन मिथिला के परंपरा और संस्कृति से नई पीढ़ी को परिचित कराने को लेकर किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस त्यौहार में बहनें अपने भाईयों के दीर्घ जीवन की कामना करतीं हैं। इस अवसर पर समाजसेवी गणेश कांत झा ने कहा कि मिथिला के इस महान पर्व को आज मिथिला के घर घर मे मनाया जा रहा है यह गौरव की बात है।

समारोह को संबोधित करते हुए समाजसेवी चन्द्रशेखर झा उर्फ बूढ़ा भाई ने कहा कि आज के दिन बहने यह कामना करती हैं कि हमारे भाई को दीर्घ जीवन मिले। उन्होंने कहा कि आज के दिन भाई अपने अपने बहनो के घर भोजन करते हैं। संतोष कुमार झा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सद्भावना यात्रा समिति द्वारा मिथिला के त्यौहारों को जीवंत बनाने का सदा प्रयास किया जाता है जो काफी सराहनीय है।

आकाशवाणी दरभंगा के उद्घोषक तथा गायक दीपक कुमार झा ने कहा कि यह आयोजन नई पीढ़ी के लिए पथ प्रदर्शक का कार्य करेगा। जो लोग अपनी रोजी रोटी के लिए मिथिला से बाहर चले गये हैं उनके बच्चे अपनी संस्कृति से जुड़े रहें इसके लिए इस तरह के आयोजनों का होना बहुत ही आवश्यक है। अधिवक्ता मुक्ति नाथ चौधरी ने इस आयोजन को अपनी परंपरा से जोड़ कर रखने में सहायक बताया।

इस कार्यक्रम में शामिल मनोज कांत झा, नीतेश कुमार झा, गंधर्व झा, पुष्पक कुमार, सुमित कुमार, केशव कुमार, आदर्श कुमार तथा उत्सव माधव को वंदना, आकृति, मुस्कान, खुशी, जया, अंजू, भरोसा, संजू , राधिका, निधि, निशा, नीलम, रंजना आदि बहनो ने पान, सुपारी, पिठार, सिंदुर, अंकुरी, कुम्हर फूल जल आदि के साथ निमंत्रण दिया।

इस अवसर पर नीलम झा, भरोसा देवी, अंजू देवी, पूनम झा, वंदना कुमारी ने भ्रातृद्वितीया के पारंपरिक गीतों का गायन कर समारोह को संगीतमय बना दिया।

समारोह मे उपस्थित सभी भाई बहनो को अतिथियों ने अंग वस्त्र से सम्मानित किया। मनोज कांत झा दमन के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित