नयी दिल्ली , नवंबर 21 -- बिहार के दरभंगा से दिल्ली आ रही स्पाइसजेट की एक फ्लाइट में बम होने की चेतावनी के बाद यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को विमान और सभी यात्रियों की गहन जांच की जा रही है।

उड़ान संख्या एसजी 752 ने आज दोपहर बाद 2:55 बजे दरभंगा से उड़ान भरी थी और शाम 4:46 बजे दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर उतरी जबकि तय शिड्यूल के मुताबिक विमान को टर्मिनल- पर उतरना था।

सूत्रों ने 'यूनीवार्ता' को बताया कि विमान की लैंडिंग से कुछ देर पहले ही किसी ने हवाई अड्डे के कॉल सेंटर पर फोन करके विमान में बम होने की सूचना दी थी। तुरंत इसकी सूचना सुरक्षा एजेंसियों और नियामकों को दी गयी। इसके बाद पूरी सुरक्षा के बीच विमान को टर्मिनल-3 पर सुरक्षित उतारा गया। विमान और सभी यात्रियों की जांच अभी जारी है।

इसी उड़ान में दरभंगा से दिल्ली आये एक यात्री ने 'यूनीवार्ता' को बताया कि लैंडिंग के बाद करीब डेढ़ घंटे तक यात्रियों को विमान से नहीं उतारा गया। इसके बाद एक-एक यात्री की जांच कर उन्हें उतारने की प्रक्रिया शुरू की गयी।

उल्लेखनीय है कि गत 12 नवंबर को दिल्ली समेत देश के पांच हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी वाला एक ईमेल आया था, हालांकि जांच के बाद धमकी फर्जी पायी गयी। उसी दिन मुंबई से वाराणसी जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान के टॉयलेट में टीशू पेपर पर ''बम'' लिखा मिला था। लैंडिंग के बाद विमान की पूरी जांच की गयी, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित