दरभंगा , नवंबर 03 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दरभंगा जिले में प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी कौशल कुमार ने सोमवार को बताया कि जिले में मतदान 6 नवंबर (गुरुवार) को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक संपन्न होगा।

उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया को सुचारू, सुरक्षित और पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो 4 नवंबर से 7 नवंबर तक निरंतर संचालित रहेगा।

जिलाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि नियंत्रण कक्ष का समग्र वरीय प्रभार सलीम अख्तर, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) और बालेश्वर प्रसाद, जिला भू- अर्जन पदाधिकारी के पास रहेगा। इन अधिकारियों की निगरानी में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की चुनावी गतिविधियों की रीयल-टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी।

मतदान से जुड़ी सूचनाओं एवं शिकायतों के लिए जिला नियंत्रण कक्ष ने सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 78- कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के लिए 06272- 222367 है। गौड़ाबौराम- 06272-222368, बेनीपुर- 06272-240011, अलीनगर- 06272-222343, दरभंगा ग्रामीण- 06272-222346, दरभंगा- 06272- 240010, हायाघाट- 06272- 222384, बहादुरपुर- 06272-222385, केवटी- 06272-222386 और जाले विधानसभा क्षेत्र के लिए 06272-222387 नंबर है।

जिला नियंत्रण कक्ष में 5 नवंबर से प्रतिनियुक्त कर्मी विधानसभावार सेक्टर पदाधिकारियों के माध्यम से मतदान कर्मियों और पुलिस बल की तैनाती की निगरानी करेंगे। प्रत्येक घंटे मतदान कर्मियों की मतदान केंद्रों पर उपस्थिति की रिपोर्ट ली जाएगी।

नियंत्रण कक्ष में तकनीकी निगरानी प्रणाली के माध्यम से हर मतदान केंद्र से वोट कास्ट अपडेट की स्थिति का अनुश्रवण किया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रत्येक बूथ से ताज़ा अपडेट समय पर प्राप्त हो रहे हों।

वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा को निर्देश दिया गया है कि नियंत्रण कक्ष में 10 सेक्शन पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति अपने स्तर से सुनिश्चित करें। इससे मतदान के दौरान किसी भी अप्रिय घटना या आपात स्थिति में इन पुलिस बलों को तुरंत रवाना किया जा सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित