दरभंगा , अक्टूबर 09 -- बिहार के दरभंगा जिले में विभिन्न स्थानों पर अवैध शराब के परिवहन, भंडारण एवं सेवन की रोकथाम के लिए चलाये गये अभियान के दौरान 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव एवं पर्व-त्यौहार को देखते हुए दरभंगा के जिला पदाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश के आलोक में मद्यनिषेध विभाग, दरभंगा द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों पर अवैध शराब के परिवहन, भंडारण एवं सेवन की रोकथाम के लिए लगातार छापामारी वाहनों की जांच की जा रही हैं । सात औरआठ अक्टूबर को 112 जगह पर छापामारी कर 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
सत्रों ने बताया कि 09 लोगों को शराब के सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया वहीं आठ अभियुकों को शराब के परिवहन एवं बिक्री के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया हैं। उनके पास से कुल-20.505 लीटर विदेशी शराब, एवं 88 लीटर नेपाली देशी शराब, 124.200 लीटर चुलाई शराब के साथ 02, दो पहिया वाहन (मोटरसाइकिल) जप्त किया गया हैं। विगत दो दिनों में ड्रोन के माध्यम से हुई छापामारी में 455 लीटर चुलाई शराब और 19110 किलोग्राम जावा महुआ (गुड़ का घोल) को बरामद कर घटनास्थल पर विनष्ट किया गया है। कुल जब्त और विनष्ट शराब का अनुमानित मूल्य करीब 1.33 लाख रूपये हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित