दरभंगा , नवंबर 03 -- बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने की दिशा में प्रशासनिक तैयारियां तेज़ हो गई हैं।

इस क्रम में गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक सीएन लॉन्गफाई (भाप्रसे) ने सोमवार को किरतपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों जमालपुर, कुबौल ढंगा, झगरुआ तरवाड़ा, किरतपुर और रसियारी पौनी के कुल 21 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक श्री लॉन्गफाई ने संबंधित बीएलओ को निर्देश दिया कि मतदाता सूची में आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही शीघ्र पूरी करें और मतदान केंद्रों से जुड़ी सभी तैयारियां समय पर सुनिश्चित करें।

उन्होंने मतदान केंद्रों पर उपस्थित स्थानीय मतदाताओं से भी संवाद किया और उन्हें निर्भीक, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान में भाग लेने की अपील की।

निरीक्षण के क्रम में प्रेक्षक श्री लॉन्गफाई ने मतदान केंद्रों की मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का विस्तार से जायज़ा लिया। उन्होंने पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति, रैम्प (दिव्यांगजनों के लिये) और शेड जैसी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता की जांच की।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान दिवस से पहले सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ दुरुस्त कर ली जाएं ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

प्रेक्षक श्री सीएन लॉन्गफाई ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जायेगा, जिससे प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग स्वतंत्र, निर्भीक और निष्पक्ष तरीके से कर सके।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि मतदान दिवस पर सभी बूथों पर शांतिपूर्ण माहौल बना रहे और अधिक से अधिक मतदाता लोकतंत्र के इस पर्व में शामिल हों।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित