दरभंगा , अक्टूबर 02 -- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती के अवसर पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर स्थित गांधी सदन में पुष्पांजलि अर्पण सह- संगोष्ठी का आयोजन हुआ।

इस कार्यक्रम की शुरुआत 15 वीं शताब्दी के गुजराती आदि कवि नरसी मेहता रचित गांधी के प्रिय भजन 'वैष्णव जन को तेने कहिए, जे पीर पराई जाने रे..' से हुयी। बापू की प्रतिमा पर कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया।

कुलपति ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि गांधी जयंती के मौके पर हम सभी लोग शपथ लेते हैं कि गांधी के सत्य, अहिंसा और न्याय के ध्येय व आदर्शों का अनुपालन करते हुए विश्वविद्यालय की नींव को सशक्त बनाने में सकल समर्पण की भावना से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री और सादा जीवन उच्च विचार के उद्घोषक लाल बहादुर शास्त्री को भी हम नमन करते हैं। जय जवान, जय किसान' का नारा देने वाले शास्त्री जी भारतीय आम जन की आवाज़ थे। उनके विचारों में सादगी, समर्पण और सेवा-भाव ही उन्हें प्रणम्य बनाता है। इन दोनों शलाका पुरुषों के जीवन से प्रेरित होकर हमें वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र के स्वप्न को साकार बनाना है।

इस मौके पर विश्वविद्यालय परिसर स्थित गांधी सदन की ऐतिहासिकता एवं सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण करने और युवाओं को गांधी के विचारों से अवगत कराने के ध्येय से एनएसएस और डीडीए के संयुक्त सहयोग से छात्रों के लिए वार्षिक अथवा छमाही या तिमाही झांकी निकालने के लिये प्रस्ताव भी रखा गया। कुलपति की इस दूरदर्शिता से छात्र न केवल बापू के विचारों को आत्मसात् कर सकेंगे, बल्कि मिथिला भूमि पर उनके आगमन और दरभंगा राजघराने से उनके संबंध एवं देश की स्वतंत्रता आंदोलन में मिथिला के योगदान को जान सकेंगे।

इस कार्यक्रम में दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो. हरे कृष्ण सिंह, डब्लूआईटी निदेशक प्रो. अजय नाथ झा, वित्त परामर्शी इंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. इंसान अली, अध्यक्ष, छात्र कल्याण प्रो. अशोक कुमार मेहता, पेंशन पदाधिकारी डॉ. अताउर रहमान, संकायाध्यक्ष प्रो. साहिद हसन, प्रो. उमेश कुमार, प्रो शंभू प्रसाद, प्रो. दिनेश कुमार गुप्ता, डॉ श्याम चंद गुप्ता, डॉ. कामेश्वर पासवान, डॉ. अमृत कुमार झा, डॉ अरविंद कुमार सिंह एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित