दरभंगा , अक्टूबर 08 -- भारी बारिश एवं नेपाल की ओर से अप्रत्याशित जलस्राव के कारण बिहार में दरभंगा जिले के चार अंचलों किरतपुर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, गौड़ाबराम एवं घनश्यामपुर के कुछ इलाकों में पानी प्रवेश कर गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि किरतपुर के चार पंचायत के 20 वार्ड, कुशेश्वरस्थान पूर्वी के पांच पंचायतों के 41 वार्ड, गौड़ाबराम के दो पंचायत के तीन वार्ड तथा घनश्यामपुर का एक पंचायत का सात वार्ड बाढ़ से प्रभावित हुआ है।चारों अंचलों में 58,865 आबादी प्रभावित हुई है। 594 व्यक्तियों कोसुरक्षित सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।
किरतपुर में 36, कुशेश्वरस्थान में 32, गौड़ाबराम में 10 नाव तथा घनश्यामपुर में 16 नाव कुल 94 नावों का परिचालन किया जा रहा है।वर्तमान में 11 सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है,जिसमें 2357 व्यक्ति भोजन कर चुके हैं। अब तक किरतपुर में 448, कुशेश्वर स्थान पूर्वी में 145, गौड़ाबराम में 785 तथा घनश्यामपुर में 700 अर्थात 2078 पॉलीथिन शीट्स का वितरण किया गया है।किरतपुर में आवश्यकतानुसार एक पशु चिकित्सा दल भी कार्यरत है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित