दरभंगा , अक्टूबर 15 -- बिहार के दरभंगा जिले में स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची संकलन की प्रक्रिया की समीक्षा के लिये बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई।
बैठक में दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी और बेगूसराय जिलों के जिलाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, प्रमंडलीय स्तर के अधिकारी और निर्वाचन विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में आयुक्त श्री किशोर ने निर्देश दिया कि जिन पदाधिकारियों के नाम इस कार्य के लिये शामिल किये गये हैं वे नियमित रूप से उपस्थित रहकर आवेदन प्राप्त करें ताकि निर्वाचक सूची संकलन प्रक्रिया में तेजी लाई जा सकी जाये। साथ ही सूचना बैनर एवं आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा गया।
उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर कार्यों की जांच प्रमंडल स्तर के अधिकारी कर रहे हैं ताकि पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके। अंत में आयुक्त श्री किशोर ने सभी अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निर्वाचक सूची तैयार करने के निर्देश दिये।
बैठक में आयुक्त के सचिव सत्येंद्र कुमार, उप-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश चंद्र समेत संबंधित जिलों के जिलाधिकारी भी मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित