दरभंगा , अक्टूबर 07 -- बिहार विधानसभा चुनाव और आगामी पर्व- त्योहारों को देखते हुये दरभंगा के जिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर जिला प्रशासन और मद्य निषेध विभाग की ओर से अवैध शराब पर रोक लगाने के लिये सघन अभियान चलाया जा रहा है।
सहायक आयुक्त, मद्य निषेध, प्रदीप कुमार ने आज यहां बताया है कि 5 व 6 अक्टूबर को जिले के 121 स्थलों पर छापेमारी की गई, जिसमें 21 मामले दर्ज किये गये और 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से 5 आरोपियों को जेल भेजा गया, जबकि एक फरार अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
दो दिनों की कारवाई के दौरान छापेमारी दस्ते ने 663 लीटर (6300 बोतल) कोडीन कफ सिरप, 50.610 लीटर विदेशी शराब, 20 कैन बीयर, छह लीटर चुलाई शराब, 422 लीटर ड्रोन से बरामद चुलाई शराब, 17,655 किलोग्राम (घटनास्थल पर नष्ट) जावा महुआ और एक पिकअप वाहन और तीन मोटरसाइकिल जब्त किये गये हैं।
20 शराब पीने के आरोपियों को न्यायालय की ओर से जुर्माना लगाकर रिहा किया गया है।
अधिकारियों ने दोहराया है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और किसी भी प्रकार की शराब की खरीद-बिक्री, भंडारण या परिवहन करना बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत गंभीर दंडनीय अपराध है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित