दरभंगा , अक्टूबर 16 -- बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में चुनावी गतिविधियों की निगरानी को लेकर भारत सरकार की ओर से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक और भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी मोहन राज केपी ने गुरुवार को क्षेत्र का दौरा कर निर्वाचन प्रक्रिया की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक श्री मोहन ने निर्वाची पदाधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें निर्देश दिया कि नामांकन प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराया जाये। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की नींव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव में निहित है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही या पक्षपात बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

प्रेक्षक श्री मोहन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करायें। उन्होंने कहा कि चुनाव से जुड़ी हर गतिविधि की विधिवत मॉनिटरिंग की जानी चाहिये, जिससे चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित दिशा- निर्देशों का उल्लंघन न हो।

चुनाव प्रक्रिया को अधिक जनसहभागिता आधारित और पारदर्शी बनाने की दिशा में कदम उठाते हुये सामान्य प्रेक्षक श्री मोहन ने मतदाताओं से सीधे संपर्क के लिये अपना मोबाइल नंबर- 9572456352 सार्वजनिक किया है। कोई भी नागरिक चुनाव से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिकायत, जानकारी या सुझाव इस नंबर पर सीधे साझा कर सकता है।

चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक चुनावी क्षेत्र में निर्वाचन प्रक्रिया की स्वतंत्र निगरानी करते हैं और यह भी सुनिश्चित करते हैं कि कहीं भी कानून का उल्लंघन, पक्षपात या दबाव का माहौल न बने। वे स्वतंत्र रूप से अधिकारियों की कार्रवाई की समीक्षा कर सकते हैं और आवश्यक निर्देश जारी कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित