नयी दिल्ली , अक्टूबर 30 -- प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 का भव्य फाइनल एक यादगार मुकाबला बनने जा रहा है, जब दबंग दिल्ली केसी शुक्रवार को त्यागराज इंडोर स्टेडियम में पुणेरी पलटन से भिड़ेगी। यह मुकाबला होगा निरंतरता बनाम अनुभव, डिफेंस की अनुशासनता बनाम अटैक की धार और सीजन की दो सबसे बेहतरीन टीमों के बीच।

दोनों टीमों का फाइनल तक का सफर लगभग एक जैसा रहा है। दोनों ही अंकतालिका में शीर्ष दो स्थानों पर रहीं। सीजन 8 की चैंपियन दबंग दिल्ली ने क्वालिफायर 1 में पुणेरी पलटन को 6-4 के रोमांचक टाईब्रेकर में हराया, क्योंकि नियमित समय में स्कोर 34-34 की बराबरी पर था। कप्तान आशू मलिक और पूर्व कप्तान व मौजूदा कोच जोगिंदर नरवाल के नेतृत्व में दिल्ली ने निर्णायक मौकों पर गजब का जज़्बा दिखाया है यही इस सीजन में उनकी पहचान रही है।

वहीं दूसरी ओर, पुणेरी पलटन ने शानदार वापसी करते हुए क्वालिफायर 2 में तेलुगू टाइटन्स को मात दी और चार सीजन में तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई। असलम इनामदार की कप्तानी और अजय ठाकुर की कोचिंग में पलटन ने इस सीजन में एक आदर्श टीम का उदाहरण पेश किया है। रेडर्स की रोटेशन और डिफेंस की मजबूती ने उन्हें विरोधियों के लिए सबसे कठिन टीम बना दिया है।

दोनों टीमें एक-दूसरे को पूरी तरह जानती हैं। इस सीज़न में वे तीन बार आमने-सामने आईं और तीनों मैच टाईब्रेकर तक पहुंचे। दबंग दिल्ली ने जहां आशू मलिक के धमाकेदार रेड्स पर भरोसा जताया, वहीं पलटन ने अपने कॉर्नर डिफेंडर्स के संयम और तालमेल पर।

दिल्ली के लिए यह फाइनल बेहद अहम है। घरेलू मैदान पर खेले जाने वाला यह मुकाबला उन्हें दर्शकों से अतिरिक्त ऊर्जा देगा। फजल अत्राचली, सौरभ नंदल और आशू मलिक जैसे अनुभवी खिलाड़ियों पर दिल्ली को भरोसा रहेगा। उनका डिफेंस हर मैच के साथ मजबूत हुआ है और नॉकआउट मैचों में क्लोज गेम जीतने की उनकी क्षमता उन्हें अलग बनाती है।

दूसरी तरफ, पुणेरी पलटन पिछले सीजन की निराशा को पीछे छोड़ना चाहेगी। इस बार उन्होंने निरंतरता, गहराई और अनुशासन का शानदार मिश्रण दिखाया है। असलम इनामदार और युवा रेडर आदित्य शिंदे की अगुवाई में उनका अटैक बेहद धारदार रहा है, जिसे टीमवर्क पर आधारित उनके मजबूत डिफेंस ने शानदार संतुलन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित