कोलकाता , नवंबर 13 -- पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक वकील के चैंबर में फांसी से लटकी मिली 21 वर्षीय लॉ छात्रा की मौत का मामला रहस्य बना हुआ है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि वकील का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
काकद्वीप ब्लॉक के गांधीनगर गांव की निवासी सोनिया हालदार का शव बुधवार शाम प्रतापादित्य ग्राम पंचायत में वकील शेख मनोवर आलम के चैंबर में लटका हुआ मिला। जानकारी के अनुसार, कानून की छात्रा हमेशा की तरह कल सुबह काकद्वीप अदालत के लिए निकली थी जहां वह मनोवर आलम के अधीन काम करती थी लेकिन शाम को वापस नहीं लौटी।
तलाशी के दौरान माता-पिता और रिश्तेदारों को वकील के चैंबर में सोनिया का शव मिला। बाद में पुलिस ने लॉ छात्रा का हैंडबैग जब्त कर लिया और उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
पुलिस ने कहा कि उन्हें हैंडबैग के अंदर कुछ पत्र मिले हैं और उन्हें संदेह है कि सोनिया का वकील के साथ संबंध था, जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित