, Nov. 2 -- खार्तूम, 02 नवंबर (वार्ता/सिन्हुआ) दक्षिण सूडान के कोर्डोफन राज्य में अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) द्वारा दो विस्थापन केंद्रों को निशाना बनाकर किए गए ड्रोन हमलों में बच्चों और महिलाओं सहित कम से कम 12 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। यह जानकारी स्वयंसेवी समूहों ने शनिवार को दी।

स्वयंसेवी समूह सूडान डॉक्टर्स नेटवर्क ने एक बयान में कहा, "शुक्रवार शाम को आरएसएफ ने कडुगली शहर में अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) के परिसर में एक आश्रय केंद्र पर ड्रोन हमला किया, जिसमें पांच बच्चों की मौत हो गई।"इसने कहा कि एक अन्य ड्रोन हमले में अल-अब्बासिया तगाली क्षेत्र में एक विस्थापन शिविर को निशाना बनाया गया जिसमें बच्चों और महिलाओं सहित सात लोग मारे गए और अन्य घायल हो गए।

बयान के अनुसार, नागरिकों और मानवीय संगठनों को निशाना बनाना स्पष्ट प्रमाण है कि आरएसएफ सूडानी लोगों के खिलाफ पूर्ण युद्ध छेड़ रहा है और जानबूझकर हर जगह आतंक और मौत फैला रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित