मुंबई , अक्टूबर 20 -- दक्षिण मुंबई के कफ परेड स्थित मच्छीमार नगर की एक झुग्गी बस्ती में सोमवार तड़के आग लगने से एक किशोर की मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गये। दमकल विभाग सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

सूत्रों ने बताया कि आग पर एक घंटे में काबू पा लिया गया और घायलों को सरकारी सेंट जॉर्ज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बीएमसी के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना कैप्टन प्रकाश पेठे मार्ग स्थित एक झुग्गी बस्ती और चाल में सुबह करीब चार बजे हुयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित