दंतेवाड़ा , अक्टूबर 07 -- छत्तीसगढ़ के जिला दंतेवाड़ा पुलिस और सीआरपीएफ की 165वीं वाहिनी ने अति नक्सल प्रभावित बीजापुर तथा अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्राम बेलनार में एक नया फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस (एफओबी) स्थापित किया है। यह कैंप प्रतिकूल मौसम और दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद माओवादियों के कोर जोन में स्थापित किया गया है।

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी. के मार्गदर्शन में स्थापित इस कैंप का उद्देश्य छत्तीसगढ़ शासन की 'नियद नेल्लानार' योजना के तहत इस क्षेत्र के ग्रामीणों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है। इसकी स्थापना से जिला बीजापुर और नारायणपुर के अब तक पहुँचविहीन गाँवों को जोड़ा गया है।

दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि बेलनार कैंप की स्थापना अबूझमाड़ के भीतरी हिस्सों में सुरक्षा और शासन की पहुँच सुनिश्चित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इससे क्षेत्र के नक्सल विरोधी अभियानों की गति में वृद्धि होगी।

इस कैंप की स्थापना 30 सितंबर, 2025 को की गई थी और वर्तमान में असमय वर्षा जैसी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद निर्माण कार्य पूरी गति से जारी है। इस अभियान में दंतेवाड़ा तथा बीजापुर पुलिस, 165 बटालियन सीआरपीएफ के साथ-साथ कोबरा 201वीं वाहिनी और अन्य विशेष इकाइयों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

बेलनार कैंप की स्थापना से स्थानीय ग्रामीणों को सड़क, बिजली, मोबाइल नेटवर्क, स्वास्थ्य केंद्र, पीडीएस दुकानें, शिक्षा एवं अन्य मूलभूत सुविधाएँ सुगमता से उपलब्ध हो सकेंगी। यह पहल नक्सल उन्मूलन की दिशा में एक निर्णायक कदम मानी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित