, Jan. 7 -- काहिरा, 07 जनवरी (वार्ता/ स्पूतनिक) दक्षिण-पश्चिम यमन के अद-दाली प्रांत पर शासन कर रहे 'दक्षिणी परिवर्ती परिषद' (अल-मजलिस अल-इंतक़ाली अल-जुनूबी) की सेनाओं के खिलाफ सऊदी नेतृत्व वाले अरब गठबंधन के हमलों में 20 लोग मारे गये हैं। प्रांतीय सरकार के एक सूत्र ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सूत्र ने कहा, " गठबंधन के विमानों ने अद-दाली प्रांत के ज़ुबैद, अल-ज़ंद और जहाफ़ इलाकों में सैन्य उपकरणों पर लगभग 12 हवाई हमले किये। ये उपकरण अस्थायी राजधानी अदन से तस्करी करके लाये गये हथियारों और गोला-बारूद से भरे ट्रकों में ले जाये जा रहे थे। हवाई हमलों में महिलाओं और बच्चों सहित 20 लोग मारे गये।"यमन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार का समर्थन करने वाले अरब गठबंधन के प्रवक्ता तुर्की अल-मलिकी ने एक्स पर कहा कि गठबंधन बलों ने यमनी सरकार के साथ मिलकर बुधवार सुबह अद-दाली प्रांत में परिषद के ठिकानों पर सीमित हमले किए ताकि उन सैन्य कार्रवाइयों को रोका जा सके जो संघर्ष को बढ़ा सकती थीं।

अल-मलिकी ने कहा कि परिषद के नेता ऐदारस अल-ज़ुबैदी ने आधी रात के आसपास बड़ी संख्या में सेना जुटाई थी, जिनके पास हदीद और अस-सुलबान सैन्य शिविरों से अद दाली प्रांत की दिशा में बख्तरबंद वाहन, भारी और हल्के हथियार और गोला-बारूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित