अमरावती , नवंबर 16 -- श्रीलंका तट के पास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर शनिवार को बना निम्न दाब का क्षेत्र रविवार सुबह तक उसी क्षेत्र में बना हुआ है और तटीय आंध्र प्रदेश, यानम एवं रायलसीमा में पूर्वोत्तर मानसून कमजोर बना हुआ है।

मौसम केंद्र ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में बताया कि इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुक रहा है। अगले 24 घंटों में इस प्रणाली के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में धीरे-धीरे आगे बढ़ने की उम्मीद है।

दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में 17 और 18 नवंबर को कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। अगले सात दिनों में इन क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, और 20 से 22 नवंबर को उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और यानम में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित