जयपुर, दिसंबर 04 -- दक्षिण पश्चिमी कमान मुख्यालय में गुरुवार को यहां 75वां नौसेना दिवस मनाया गया।

रक्षा सूत्रों के अनुसार इस अवसर पर कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल माधवेंद्र सिंह एवं नौसेना के वरिष्ठ पूर्व सैनिक तथा कमान के अधिकारी मौजूद थे।

नौसेना दिवस प्रत्येक वर्ष चार दिसंबर को मनाया जाता है। यह दिवस वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान तीन और चार दिसंबर की मध्यरात्रि को भारतीय नौसेना द्वारा कराची बंदरगाह पर किए गए साहसिक मिसाइल हमलों (ऑपरेशन ट्राइडेंट) की स्मृति में मनाया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित