नयी दिल्ली , अक्टूबर 08 -- राष्ट्रीय राजधानी में दक्षिण दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में मंगलवार रात 25 वर्षीय एक युवती की उसके घर में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद मकान मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो सीढ़ियों और फर्श पर खून बिखरा पड़ा मिला। मृतका की पहचान मस्जिद मोठ, एंड्रयूज गंज निवासी साक्षी के रूप में हुई है।
पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि कल रात करीब 9:19 बजे कोटला मुबारकपुर पुलिस को वारदात की सूचना मिली। मकान मालिक ने बताया कि उसके किराएदार युवती का किसी से झगड़ा हो रहा था। जब वह जांच करने गया तो सीढ़ियों पर खून के निशान देखकर उसने पुलिस को फोन किया।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो युवती के फ्लैट का दरवाजा बाहर से बंद था। दरवाजा खोलकर देखा गया तो फर्श पर युवती का शव पड़ा था और चारों ओर खून बिखरा हुआ था। पुलिस की शुरुआती जांच और स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि किसी परिचित व्यक्ति ने इस वारदात को अंजाम दिया है। संभवतः झगड़े के दौरान युवती के चेहरे और गर्दन पर चाकू से कई वार किए गए।
क्राइम और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीमों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और खून के नमूने सहित अन्य सभी आवश्यक सुराग जुटाए हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा जा सके। मामले की जांच के लिए कई टीमें लगाई गई हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित