सोल , नवंबर 09 -- दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पश्चिम गेगियो द्वीप के पास रविवार को एक मछली पकड़ने वाली नाव के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लापता हो गए।

दक्षिण कोरियाई तटरक्षक बल के अनुसार स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 6:50 बजे सूचना मिली कि 98 टन वजनी यह नाव द्वीप से लगभग 81 किलोमीटर दूर अंतर्राष्ट्रीय जलक्षेत्र में पलट गयी।

ग्वांगजू स्थित चीनी महावाणिज्य दूतावास ने इस खबर की पुष्टि की। इस नाव पर सवार 11 चालक दल के सदस्यों में से छह को पास के जलक्षेत्र में चल रही एक अन्य चीनी नाव ने बचा लिया। मौके पर पहुँचे तटरक्षक बल ने दो और नाविकों को बचाया लेकिन बाद में उनकी मृत्यु हो गई। शेष तीन का अभी भी पता नहीं चल पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित