सोल , नवंबर 10 -- दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल से लगभग 180 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में गुसान के पास इओचेओंग द्वीप के पास सोमवार को चीन की एक मछली पकड़ने वाली नाव के दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस हादसे के बाद दो नाविकों को बचा लिया गया, जबकि नौ लोग लापता है।

यह जानकारी द. कोरिया की न्यूज एजेंसी योनहाप ने अपनी रिपोर्ट में दी है। रिपोर्ट के अनुसार99 टन वजनी यह नाव स्थानीय समयानुसार सोमवार को सुबह लगभग 8:53 बजे द्वीप से लगभग 150 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में पानी में पलट गयी।

इस दुर्भाग्यपूर्ण जहाज पर सवार चालक दल के 11 सदस्यों में से दो को पास के पानी में चल रहे एक मालवाहक जहाज ने बचा लिया, लेकिन शेष नौ का अभी भी पता नहीं चल पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित