, Nov. 13 -- सियोल, 13 नवंबर (वार्ता/शिन्हुआ) दक्षिण कोरिया के बुचियोन शहर में गुरुवार को एक ट्रक के एक बाजार के फुटपाथ से टकराने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 18 अन्य लोग घायल हो गए। यह जानकारी योनहाप समाचार एजेंसी ने दी।
ट्रक को 60 वर्षीय व्यक्ति चला रहा था। यह ट्रक स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 10:55 बजे (0155 जीएमटी) राजधानी सियोल के पश्चिम में बुचियोन शहर के एक बाजार में फुटपाथ पर जा घुसा।
दुर्घटना में 70 वर्ष से अधिक आयु की दो महिलाओं की मौत हो गयी तथा 18 अन्य लोग घायल हो गए।
घटनास्थल पर गिरफ्तार चालक ने पुलिस को बताया कि जब उसने ब्रेक पर पैर रखा तो ब्रेक फेल हो गया लेकिन पुलिस को संदेह है कि उसने ब्रेक समझकर एक्सीलेटर दबा दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित