सोल , नवंबर 10 -- दक्षिण कोरिया के विश्शेष वकीलों के दल ने पूर्व राष्ट्रपति यून सुक येओल पर पिछले साल उत्तर कोरिया में ड्रोन भेजने में दुश्मन देश की मदद करने का आरोप लगाया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विशेष वकील चो यून-सुक के नेतृत्व वाली टीम ने श्री यून पर सत्ता के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया है।

सरकार विशेष जांच दल गठित करके यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या श्री यून ने उत्तर कोरिया के ऊपर ड्रोन उड़ाने का आदेश दिया था।यह आदेश कथित तौर पर उत्तर कोरिया की जवाबी कार्रवाई को भड़काने और दिसंबर में मार्शल लॉ लागू करने के बहाने के रूप में इस्तेमाल करने के लिए दिया गया था।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार विशेष वकील दल, श्री यून के मार्शल लॉ लागू करने के असफल प्रयास से जुड़े विभिन्न आरोपों की जांच कर रहा है। श्री यून पर अभियोजकों ने मार्शल लॉ लागू करने के प्रयास के माध्यम से विद्रोह का नेतृत्व करने के आरोप में आरोप लगाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित