सोल, सितंबर 27 -- दक्षिण कोरिया की सरकार ने राष्ट्रीय डेटा केंद्र में आग लगने के बाद ऑनलाइन सेवा पर रोक लगा दी है। योनहप समाचार एजेंसी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मध्य शहर डेजॉन स्थित राष्ट्रीय सूचना संसाधन सेवा में शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार रात 08:20 बजे (11:20 जीएमटी) आग लग गयी। आग इमारत की पांचवीं मंजिल पर स्थित कंप्यूटर कक्ष में लिथियम-आयन बैटरी में विस्फोट के कारण लगी थी।आग लगने के कारण 647 सरकारी ऑनलाइन सेवाओं और प्रणालियों का संचालन स्थगित कर दी गयी।
आग लगने की सूचना मिलने के बाद अग्निश्मन कर्मियों मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गये करीब 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
अग्निशमन कर्मी अभी भी आग की राख को ठंडा करने पर जुटे हुये हैं, इसलिए प्रभावित सेवाओं को बहाल करने में काफी समय लगने का अनुमान है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित