आगरमालवा , नवंबर 10 -- दक्षिण की प्रसिद्ध अभिनेत्री नयनतारा और उनकी सह-कलाकार लीला मध्यप्रदेश के आगरमालवा जिले के नलखेड़ा स्थित पीताम्बरा सिद्धपीठ माँ बगलामुखी मंदिर पहुँचीं।
उन्होंने यहां देवी दर्शन कर पंडितों के सानिध्य में वैदिक रीति से विशेष पूजा-अर्चना की।
रविवार देर रात आईं दोनों अभिनेत्रियों को देखने के लिये मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दोनों अभिनेत्रियों ने माँ बगलामुखी के चरणों में माथा टेकते हुए देश-प्रदेश में शांति, समृद्धि और सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा के बाद उन्होंने कुछ समय मंदिर प्रांगण में बिताया और वहाँ के आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव किया।
यहां स्थित पीताम्बरा सर्व सिद्धपीठ माँ बगलामुखी मंदिर न केवल मध्यप्रदेश बल्कि पूरे देशभर में आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है। राजनीति, व्यापार और फिल्म जगत से जुड़ी कई हस्तियाँ समय-समय पर यहाँ दर्शन के लिए पहुँचती रहती हैं। श्रद्धालुओं ने मोबाइल कैमरों में इस पल को कैद करने की कोशिश की। वहीं मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए, जिससे पूजा-अर्चना का क्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो सका।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित