श्रीनगर , दिसंबर 12 -- सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा उप-जिले में एक आतंकी सहयोगी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि नानेर मिदूरा में एक संदिग्ध की गतिविधि की विश्वसनीय सूचना मिलने पर, अवंतीपोरा पुलिस ने सेना की 42वीं बटालियन (आरआर) और सीआरपीएफ की 180वीं बटालियन के साथ संयुक्त अभियान में इलाके में तलाशी अभियान चलाया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया, "तलाशी के दौरान, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े लधू ख्रेव निवासी मुसैब नजीर नामक एक आतंकी सहयोगी को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से एक ग्रेनेड बरामद किया गया।"तदनुसार, अवंतीपोरा पुलिस स्टेशन में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित