नयी दिल्ली , अक्टूबर 16 -- कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन-एनएसयूआई ने यहां दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय परिसर में एक छात्रा के यौन उत्पीड़न की घटना की कड़ी निंदा करते हुए गृहमंत्री अमित शाह इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।

एनएसयूआई प्रवक्ता रवि हनुमान पांडे ने गुरूवार को यहां बताया कि 12 अक्टूबर को हुई यह घटना सीसीटीवी निगरानी वाले परिसर में हुई है और चार दिन बीतने के बाद भी आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने इसे प्रशासनिक लापरवाही और मामले को दबाने का प्रयास करार देते हुए इस पर गंभीर सवाल उठाए और कहा कि छात्र लगातार न्याय की मांग करते हुए धरना दे रहे हैं और लगातार कक्षाओं का बहिष्कार कर रहे हैं लेकिन मामले पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात यह है कि इस मामले में प्राथमिकी भी देर से दर्ज हुई है और जानबूझकर इस मामले को दबाने का प्रयास किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने इस मामले में गृह मंत्री से हस्तक्षेप कर विशेष जांच दल गठित करने की मांग की मांग की है और मामले में शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित