नवीं मुंबई , नवंबर 02 -- दक्षिण अफ्रीका की टीम ने रविवार को महिला विश्वकप के वर्षा बाधित फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तान लॉरा वुल्फार्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद वुल्फार्ट ने कहा कि थोड़ी बारिश हुई है और बाद में ओस पड़ सकती है। उम्मीद है कि बारिश की वजह से शुरुआती ओवरों में थोड़ी स्किडीनेस मिलेगी। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं है हम सेमीफाइनल वाली टीम के साथ मैदान में उतरेंगे।
वहीं भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हम ओवरहेड कंडीशंस को देखते हुए पहले गेंदबाजी करना चाह रहे थे। अब हम अच्छी बल्लेबाजी करने और एक अच्छा स्कोर खड़ा करने का प्रयास करेंगे। मुझे नहीं लगता कि 5-6 ओवरों के बाद पिच पर ज्यादा कुछ रहेगा। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं है। हम सेमीफाइनल वाली टीम के साथ मैदान में आ रहे है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित