रावलपिंडी , अक्टूबर 22 -- सेनुरन मुथुसामी (नाबाद 89) और कगिसो रबाडा (71) की 10वें विकेट के लिए 98 रनों की बड़ी साझेदारी के बाद साइमन हार्मर (तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्टंप के समय पाकिस्तान की दूसरी पारी में 94 रन के स्कोर पर चार विकेट झटक कर मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली हैं।
आज यहां दक्षिण अफ्रीका ने कल के चार विकेट पर185 रनों से आगे खेलना शुरु किया। सुबह के सत्र में 185 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका का पांचवां विकेट काइल वेरेन (10) के रूप में गिरा। उन्हें आसिफ अफरीदी ने आउट किया। इसके बाद अफरीदी ने ट्रिस्टन स्टब्स 76 को पगबाधा आउटकर पाकिस्तान को छठी सफलता दिलाई। साइमन हार्मर (दो) भी अफरीदी का शिकार बने। मार्को यानसन (12) को नोमान अली ने पगबाधा आउट किया। एक समय ऐसा लगा रहा था कि पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका जल्द आउटकर मैच में बढ़त हासिल कर लेगा। इसी दौरान केशव महाराज ने सेनुरन मुथुसामी के साथ नौवें विकेट के लिए 371 रनों की साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका की मैच में वापसी कराई। 100वें ओवर में नोमान अली ने केशव महाराज (30) को स्टंप आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। पाकिस्तान को लगा मैच अब उसकी पकड़ में आया गया है। ऐसे समय में कगिसो रबाडा ने 61 गेंदों में 71 रनों की विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 71 रनों की बढ़त दिलाई। अफरीदी ने कगिसो रबाड़ा को आउटकर दक्षिण अफ्रीका की पारी का 404 रनों के स्कोर पर अंत किया। सेनुरन मुथुसामी 89 रन बनाकर नाबाद रहे। सेनुरन मुथुसामी और कगिसो रबाड़ा के बीच 10वें विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी हुई।
पाकिस्तान की ओर से आसिफ अफरीदी ने छह विकेट लिये। नोमान अली को दो विकेट मिले। शाहीन शाह अफरीदी और साजिद खान ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और उसने 16 के स्काेर पर अपनी तीन विकेट गंवा दिये। इमाम-उल-हक (नौ), कप्तान शान मसूद (शून्य) को साइमन हार्मर ने आउट किया। वहीं अब्दुल्लाह शफीक (छह) को कगिसो रबाडा ने अपना शिकार बनाया। साइमन हार्मर ने सऊद शकील (11) को आउटकर पाकिस्तान को चौथा झटका दिया। आज तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय पाकिस्तान ने चार विकेट पर 94 रन बना लिये है। बाबर आजम (नाबाद 49) और मोहम्मद रिजवान (नाबाद 16) क्रीज पर मौजूद हैं। वह दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी में बनाये गये स्कोर से 23 रन आगे है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित