केप टाउन , दिसंबर 05 -- दक्षिण अफ्रीका ने 15 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक नामीबिया और जिम्बाब्वे में होने वाले आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में हुए युवा प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मुहम्मद बुलबुलिया को इस बड़े टूर्नामेंट के 16वें संस्करण में टीम का कप्तान बनाया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका को वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और तंजानिया के साथ ग्रुप डी में रखा गया है।

इस टूर्नामेंट से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम पांच से सात जनवरी 2026 तक बेनोनी के विलोमूर पार्क में भारत के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैच खेलेंगी।

दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम के मुख्य कोच मलिबोंग्वे मकेटा ने कहा, "जिस बात ने मुझे सबसे अधिक प्रभावित किया है, वह है इन खिलाड़ियों का विकसित होना। जब मैं उनसे 16 साल की उम्र में मिला था, तब से लेकर अब तक उन्हें देखकर यह स्पष्ट है कि हम न केवल क्रिकेटर, बल्कि इस देश के लिए अच्छे युवा लड़के तैयार कर रहे हैं।"दक्षिण अफ्रीका की टीम 16 जनवरी को विंडहोक के ओवल में इस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान से मुकाबला करेगी।

विश्वकप के लिए दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम इस प्रकार है:- मुहम्मद बुलबुलिया (कप्तान), जेजे बासन, डैनियल बोसमैन, कॉर्ने बोथा, पॉल जेम्स, एनाथी खितशिनी टेम्बालेथु, माइकल क्रुइस्काम्प, अदनान लागडियन, बयांडा माजोला, अरमान मनैक, बंदिले म्बाथा, लेथाबो फाहलामोहलाका, जेसन राउल्स, न्टांडोयेन्कोसी सोनी और जोरिच वैन शाल्कविक।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित