फैसलाबाद , नवंबर 07 -- नांद्रे बर्गर (चार विकेट) और एन पीटर (तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद क्विंटन डी कॉक (नाबाद 123) रनों शतकीय और टोनी डीजॉर्जी (76) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान को 59 गेंदे शेष रहते आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली हैं। क्विंटन डी कॉक को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' से नवाजा गया।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 269 का स्कोर बनाया। पाकिस्तान की शुरुआत खबरा रही और उसने पांच ओवर में 22 रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिये। इसके बाद आगा सलमान ने सैम अयूब के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट लिए 92 रनों की साझेदारी हुई। 25वें ओवर में कॉर्बिन बॉश ने सैम अयूब (53) को आउटकर पाकिस्तान को पांचवां झटका दिया। इसके हुसैन तलत 11 रन को एन पीटर ने आउट किया। मोहम्मद नवाज ने आगा सलमान के साथ 59 रन जोड़े। 41वें ओवर में कॉर्बिन बॉश ने ने आगा सलमान (69) को आउट किया। फहीम अशरफ (28) रन बनाकर आउट हुये। पाकिस्तान का नौवां विकेट 50वें ओवर की पांचवीं गेद पर हसन नवाज के रूप में गिरा।

दक्षिण अफ्रीका के लिए नांद्रे बर्गर ने चार विकेट और एन पीटर ने तीन विकेट लिये। कॉर्बिन बॉश को दो विकेट मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित