गुवाहाटी , नवंबर 22 -- दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बुवमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद बवुमा ने कहा यह एक नया दिन है और उनकी टीम नई शुरुआत करना चाहेगी। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी विकेट है और उनकी टीम स्कोरबोर्ड पर अच्छा स्कोर खड़ा करना चाहेगी। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की टीम में एक बदलाव है, मुथुस्वामी की वापसी हुई है और बॉश यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं।
वहीं भारतीय कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि उनके लिए यह एक गौरवपूर्ण क्षण है और इसके लिए वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के शुक्रगुजार हैं। पंत ने कहा कि टीम का माहौल काफ़ी अच्छा है और उन्होंने विकेट को लेकर कहा कि यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी विकेट है। भारत में दो बदलाव है, गिल और अक्षर पटेल बाहर हैं जबकि साई सुदर्शन और नीतीश कुमार रेड्डी की वापसी हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित