विशाखापटट्नम , अक्टूबर 09 -- दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ महिला विश्व कप के मुकाबले में गुरूवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फ़ैसला किया। मैदान गीला होने के कारण टॉस में देरी हुई लेकिन ओवरों में कोई कटौती नहीं की गयी है।

दक्षिण अफ्रीका की टीम में एक बदलाव है। क्लास बाहर हैं और उनकी जगह सेखुखुने को जगह दी गई है।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाज़ी करना चाहती थीं लेकिन अब उनकी कोशिश यही होगी कि स्कोरबोर्ड पर अच्छा स्कोर बने। भारत में एक बदलाव है, अमनजोत कौर की वापसी हुई है और रेणुका सिंह बाहर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित