अहमदाबाद , दिसंबर 19 -- दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को टॉस जीतकर पांचवें और सीरीज के आखिरी टी-20 मुकाबले में भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां दक्षिण अफ्रीका की टीम के कप्तान एडन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद मारक्रम ने कहा कि विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छी लग रही है, हालांकि उन्होंने बाद में ओस पड़ने की संभावना को देखते हुए बाद में बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मारक्रम ने कहा कि उनकी टीम इस दौरे का अच्छा अंत करने का प्रयास करेगी।

वहीं भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वह पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे और इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बाद में ओस पड़ने की संभावना नहीं है। सूर्यकुमार ने कहा कि सीरीज जीतने के साथ ही उनकी टीम का अधिक ध्यान इस पर होगा कि वह निर्भीक क्रिकेट खेलें। शुभमन गिल चोट के चलते बाहर हैं। बुमराह, संजू सैमसन और वॉशिंगटन सुंदर खेल रहे हैं। गिल के अलावा हर्षित राणा और कुलदीप यादव बाहर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित