पेरिस, अक्टूबर 02 -- दक्षिण अफ्रीका के राजदूत नकोसिनथी इमैनुएल नाथी मथेथ्वा फ्रांस के पेरिस होटल के नीचे मृत पाये गये हैं। इस हादसे के बाद फ्रांस के वकील उनकी मौत की कड़ियों को जोड़ने के लिये सबूत जुटाने में लगे हुये हैं।
मीडिया रिपाेर्टों के मुताबिक, शुरुआती जांच में अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को श्री मथेथ्वा पेरिस के ऊंचे होटल से नीचे गिर गये थे। इससे कुछ ही घंटों पहले उन्होंने अपनी पत्नी को एक परेशान करने वाला संदेश भेजा था कि वह आत्महत्या करने की योजना बना रहे हैं।
श्री मथेथवा ने दिसंबर 2023 में फ्रांस में दक्षिण अफ्रीका के दूत के रूप में सेवा शुरू की थी । वह खेल, कला और संस्कृति के क्षेत्र में भी काफी सक्रिय थे।
उन्होंने छात्र जीवन के दौरान रंगभेद के विरुद्ध अभियान में जोरशोर से हिस्सा लिया था। वह अफ्रीकी राष्ट्रीय कांग्रेस (एएनसी) पार्टी के सदस्य भी रहे जिसने दक्षिण अफ्रीका में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की स्थापना के लिये लड़ाई लड़ी थी। श्री मथेथ्वा सांसद भी रहे थे और 2010 के फीफा वर्ल्ड कप स्थानीय आयोजक समिति के बोर्ड के निदेशक भी रहे।
सार्वजनिक सेवा में शानदार करियर के बावजूद उन पर भ्रष्टाचार और घोटाले के आरोप भी लगे थे, जिसका उन्होंने अपने जीवनकाल में बार-बार खंडन भी किया।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब ज़ूमा के सहयोगी श्री मथेथ्वा कई आयोगों की जाँच में फंसे हुये थे। इनमें 2019 की एक जाँच भी शामिल थी। इसके अलावा वह एक और जांच का सामना कर रहे थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित