केप टाउन , जनवरी 02 -- लगभग 10 हफ्ते तक पसली की चोट के कारण मैदान से बाहर रहने के बाद कगिसो रबाडा की भारत और श्रीलंका में होने वाले आगामी टी-20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में उनकी वापसी हुई है जबकि दिग्गज बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स काे नजरअंदाज किया गया।

चयनकर्ताओं ने टीम की कप्तान एडन मारक्रम के हाथों में सौपी है। रबाडा के अलावा टीम में पांच तेज गेंदबाजों एनरिख नॉर्ख़िए, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, लुंगी एन्गिडी और 19 वर्षीय वेना मफाका शामिल हैं। मफाका और बॉश उन सात खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो पहली बार विश्व कप में खेलेंगे। इन दोनों के अलावा बल्लेबाजों में डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डीजॉर्जी, जेसन स्मिथ, ऑलराउंडर में जॉर्ज लिंडे और डॉनोवन फरेरा को भी दल में जगह दी गई हैं।

टीम में क़्विंटन डी कॉक की वापसी हुई है और इसके अलावा जून 2024 में भारत के खिलाफ बारबाडोस के फाइनल में हारने वाली टीम से डेविड मिलर, केशव महाराज, यानसन और नॉर्ख़िए टीम में हैं। रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, ऑटनील बार्टमैन, जेराल्ड कोएत्जी, ब्योर्न फोर्टेन और तबरेज शम्सी को नहीं चुना गया है।

चयन संयोजक पैट्रिक मोरोने ने कहा, "हमें कुछ कड़े फ़ैसले लेने पड़े लेकिन हमें लगता है कि हमने भारत और श्रीलंका में होने वाले टूर्नामेंट के लिए मजबूत टीम चुनी है। हमने विश्व स्तर के अनुभवी खिलाड़ियों के साथ बेस्ट युवाओं को भी टीम में रखा है।"इस महीने एसस 20 में खेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज में हिस्सा लेंगे। विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका का पहला मैच नौ फरवरी को कनाडा के खिलाफ होगा और उसके बाद ग्रुप स्टेज में उनका सामना अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और यूएई से होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित