रावलपिंडी , अक्टूबर 20 -- कप्तान शान मसूद (87), अब्दुल्लाह शफीक (57) और सऊद शकील (नाबाद 42) रनों की पारियों के दम पर पाकिस्तान ने सोमवार को दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप के समय पांच विकेट पर 259 रन बना लिये है।

आज सुबह पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े थे कि साइमन हार्मर ने इमाम उल हक (17) को बोल्ड दक्षिण अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान शान मसूद ने शफीक के साथ तीसरे विकेट के लिए 111 रन जोड़े। 51वें ओवर में हार्मर ने अब्दुल्लाह (57) को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। इसके बाद बाबर आजम और शान मसूद का केशव महाराज ने शिकार कर लिया। बाबर आजम ने 16 रन बनाये। वहीं शान मसूद 176 गेंदों में तीन छक्को और दो चौकों की मदद से 87 रन की पारी खेली। मोहम्मद रिजवान (19) को कगिसो रबड़ा ने पगबाधा आउट किया। पाकिस्तान ने दिन का खेल समाप्त होने के समय 91वें ओवर में पांच विकेट पर 259 रन बना लिये थे और सऊद शकील (नाबाद 42) तथा आगा सलमान (नाबाद 10) क्रीज पर मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित