केप टाउन , अक्टूबर 23 -- दक्षिण अफ़्रीकी अधिकारियों ने विद्यालय में हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आठ विद्यार्थियों को निलंबित कर दिया है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले हफ़्ते केप टाउन के मिल्नरटन उच्च विद्यालय में हुए हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुआ है। इस वीडियो में कई लड़के एक साथी छात्र को हॉकी स्टिक, होज़ पाइप और बेल्ट से पीटते दिखाई दे रहे हैं।
इस घटना को लेकर गुस्साए अभिभावक बुधवार को विरोध प्रदर्शन के लिए स्कूल के बाहर इकट्ठा हुए। उनके साथ राजनीतिक दलों के सदस्य भी शामिल थे। पहले पुलिस ने समझा-बुझाकर प्रदर्शन को रोकने की कोशिश की, लेकिन जब ये लोग नहीं माने, तो आंसू गैस का प्रयोग करके उन्हें तितर-बितर कर दिया।
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के विद्यालयों में इस तरह से हमले अक्सर होते रहते हैं और हिंसक हमलों के वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल होते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित