, Nov. 2 -- बेरूत, 02 नवंबर (वार्ता/सिन्हुआ) लेबनान के दक्षिणी गांव कफर रूमाने पर इजरायली हवाई हमले में चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। यह जानकारी देश के सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकालीन संचालन केंद्र ने दी।

राष्ट्रीय समाचार एजेंसी (एनएनए) के अनुसार, एक इजरायली ड्रोन ने शनिवार को स्थानीय समयानुसार रात लगभग 10:20 बजे (2020 जीएमटी) हवाई हमला किया, जिसमें गांव के पूर्वी बाहरी इलाके में दोहा-कफर रूमाने रोड पर एक निर्देशित मिसाइल से चार पहिया वाहन को निशाना बनाया गया। एनएनए ने कहा कि एम्बुलेंस टीमें घटनास्थल पर पहुंची।

एक सुरक्षा सूत्र ने सिन्हुआ से कहा कि चारों मृतक हिजबुल्लाह के सदस्य थे हालांकि उन्होंने कोई और ब्यौरा नहीं दिया।

उल्लेखनीय है कि 27 नवंबर, 2024 से, हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच अमेरिका और फ्रांस द्वारा मध्यस्थता किया गया युद्धविराम समझौता प्रभावी हो गया है जिससे गाजा पट्टी में युद्ध के बाद महीनों से चल रही सीमा पार झड़पें समाप्त हो गईं।

समझौते के बावजूद, इजरायली सेना कभी-कभी लेबनान पर हमला करता है क्योंकि उनका कहना है कि वे हिजबुल्लाह के खतरों को निशाना बना रहा है और उसने लेबनानी सीमा पर पांच मुख्य ठिकानों पर सेना की तैनात किया हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित