मनीला , जनवरी 26 -- फिलीपींस के बेसिलन प्रांत के पास सोमवार सुबह यात्रियों और जहाज कर्मियों समेत करीब 350 को ले जा रही अंतर-द्वीपीय नौका के डूब जाने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी और 28 लोग अब भी लापता हैंफिलीपीन कोस्ट गार्ड (पीसीजी) के कमांडर रोमेल दुआ ने बताया कि कम से कम 316 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

पीसीजी के मुताबिक, 'एम/वी तृषा कर्स्टन 3' नाम का यह जहाज जाम्बोआंगा शहर से सुलू प्रांत के जोलो द्वीप की ओर जा रहा था। सोमवार स्थानीय समयानुसार तड़के दो बजे से पहले सुलू सागर के हाजी मुहम्मद नगरपालिका में बलुक-बलुक द्वीप के पास यह नौका डूब गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित