बेरूत/यरूशलम , अक्टूबर 27 -- दक्षिणी लेबनान में रविवार को इज़रायली हवाई हमलों में चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।देश की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी।

एजेंसी ने कहा कि इज़रायली ड्रोन और युद्धक विमानों ने लेबनान के दक्षिणी और पूर्वी क्षेत्रों में कई वाहनों को निशाना बनाया।

इस बीच, सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि मृतकों में से तीन हिज़्बुल्लाह के सदस्य थे और चौथा एक सीरियाई नागरिक था।

एक बयान में, इज़रायली सेना ने कहा कि उसने रविवार को दो दौर के हमले किए, जिसमें हिज़्बुल्लाह का एक अधिकारी और समूह का एक संदिग्ध हथियार तस्कर मारा गया।

हालांकि इज़रायल और हिज़्बुल्लाह के बीच नवंबर 2024 से युद्धविराम लागू है, इज़रायल लेबनान में लगभग रोज़ाना हमले जारी रखे हुए है और कह रहा है कि वे सीमा पर हिज़्बुल्लाह के मौजूदा ख़तरों को निशाना बना रहे हैं। लेबनान और कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने इन हमलों की निंदा करते हुए इन्हें युद्धविराम का उल्लंघन बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित