भिण्ड , नवम्बर 9 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में एक सप्ताह पहले दंपति से हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के पिपहाड़ी गांव के पास हुई इस घटना में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि वारदात का मुख्य आरोपी अब भी फरार है।
जानकारी के अनुसार, घटना 1 नवम्बर की रात की है। फरियादी मनोज शर्मा निवासी ग्राम पिपहाड़ी अपनी पत्नी और बच्ची के साथ मोटरसाइकिल से गोहद चौराहा से घर लौट रहे थे। रास्ते में तीन अज्ञात बदमाशों ने कट्टे से फायर करते हुए उन्हें रोक लिया और सोने के आभूषण व नकदी लूट ली। पुलिस ने तत्काल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की थी।
जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध आरोपी लूटा गया माल बेचने की फिराक में डांग पहाड़ी की ओर जा रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने अपने तीसरे साथी दुर्गेश शर्मा निवासी पिपहाड़ी के कहने पर यह लूट की वारदात अंजाम दी थी।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भोलू पंडित निवासी पोरसा (जिला मुरैना) और छोटू शर्मा निवासी सुकांड के रूप में हुई है। उनके कब्जे से एक जोड़ी सोने के बाला, तीन मोतियों सहित सोने का 'ॐ' पेंडल, एक 315 बोर का कट्टा, तीन जिंदा राउंड, एक चला हुआ कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। बरामद सामान की कुल कीमत लगभग 1.50 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस के अनुसार, लूट की योजना मुख्य आरोपी दुर्गेश शर्मा ने बनाई थी, जो अब भी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित