जयपुर , अक्टूबर 31 -- राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने दंत चिकित्सा के तहत सस्ते और प्रभावी इलाज के लिए कार्य किए जाने का आह्वान किया है।

श्री बागड़े ने शुक्रवार को एक निजी होटल में दंत प्रत्यारोपण राष्ट्रीय संगोष्ठी 'ओसिकॉन 2025' में संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में आधुनिक सुविधाओं और उपकरणों का विस्तार करने और इससे जुड़ी सस्ती और सुलभ चिकित्सा हरेक के लिए उपलब्ध हो, इसके लिए कार्य करने की भी आवश्यकता है।

उन्होंने दांतों की दीर्घ काल तक सुरक्षा के लिए वृहद स्तर पर शोध और अनुसंधान किए जाने पर जोर देते हुए कहा कि दांत और मसूड़े पूरे शरीर के स्वास्थ्य से जुड़े हैं। दांतों की समस्या का समय रहते निदान नहीं किया जाता है तो चिकित्सकों के अनुसार इससे हार्ट अटैक, डायबिटीज, गर्भावस्था में जटिलताएँ हो सकती हैं। इसलिए सभी दांतों की देखभाल जीवनभर की आदत बनाएं।

श्री बागड़े ने दंत प्रत्यारोपण के लिए प्रशिक्षण सुविधाओं का भी विकास किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दंत चिकित्सा क्षेत्र में राजस्थान देशभर में कैसे अग्रणी बने, इसके लिए भी सभी स्तरों पर प्रयास किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित