कोरबा, सितंबर 30 -- छत्तीसगढ़ के कोरबी चोटिया वन मंडल कटघोरा के पसान रेंज क्षेत्र में दंतैल हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। तनेरा गांव के आसपास पिछले एक सप्ताह से 54 हाथियों का झुंड डेरा डाले हुए है। बीते दिनों गौरेला डांड़ बस्ती में हाथियों ने दो मकानों को तोड़ डाला। इस दौरान राशन, बर्तन और अन्य घरेलू सामान भी नुकसानग्रस्त हो गए।

ग्रामीणों ने बताया कि बस्ती में सामुदायिक भवन पिछले 10 साल से अधूरा पड़ा है। वहीं स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए खंभे गाड़े तो गए, लेकिन तार और कनेक्शन अब तक नहीं जोड़े गए। तार चोरी हो जाने से गांव अंधेरे में डूबा है। ग्रामीण रातभर हाथियों से बचने के लिए छुपकर गुजारने को मजबूर हैं।

जिला पंचायत सदस्य विद्वान सिंह मरकाम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन बन जाता तो ग्रामीणों को सुरक्षित ठिकाना मिल जाता।

इधर कुदमुरा रेंज में भी दंतैल ने धावा बोल दिया है। सोमवार की रात धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र में दो किसानों की फसलें रौंदकर चौपट कर दी गईं।

ग्रामीणों ने हाथियों से बचाव के लिए टॉर्च उपलब्ध कराने की मांग की। इस पर परिक्षेत्र अधिकारी मनीष सिंह ने जल्द ही टॉर्च उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया और मुआवजा प्रकरण तैयार करने की बात कही।

इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि सरवन कुमार मरपची, परिक्षेत्र सहायक अयोध्या प्रसाद सोनी, वनरक्षक रामकुमार निषाद, मुरारी साहू, सुरेश यादव सहित ग्रामीण मौजूद रहे। बैठक में किसानों की क्षति का सर्वे कर उचित कार्रवाई करने पर चर्चा हुई। साथ ही वन विभाग की टीम ने गांव-गांव में मुनादी कर लोगों से जंगल की ओर न जाने और हाथियों से दूरी बनाने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित