जगदलपुर/बस्तर , जनवरी 24 -- त्तीसगढ़ में बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर की पवित्रता को 24 जनवरी की रात चोरों ने भंग कर दिया। अपराधियों ने मंदिर का मुख्य फाटक तोड़कर अंदर तक प्रवेश किया। सुबह मंदिर पहुंचे पुजारी एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों ने क्षतिग्रस्त फाटक देखा और तत्काल पुलिस को सूचित किया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चोरी की गई वस्तुओं का स्पष्ट आकलन अभी नहीं हो पाया है। मंदिर प्रशासन अभी आभूषणों एवं अन्य मूल्यवान सामग्री की गिनती व जांच में जुटा है। मुख्य पुजारी ने बताया कि चोरी की सही प्रकृति सामने आने में अभी समय लगेगा।
घटना चिंताजनक इसलिए भी है क्योंकि मंदिर से स्थानीय कोतवाली थाने की दूरी मात्र आधा किलोमीटर है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। जांच टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज का अध्ययन कर रही है तथा संदिग्धों के पीछे लगी है। हालांकि, शुरुआती जांच के बारे में पुलिस ने कोई विवरण साझा नहीं किया है। मामले में गहन छानबीन जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित