दंतेवाड़ा , जनवरी 04 -- छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के मालेवाही थाना क्षेत्र में नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को सुरक्षा बलों ने समय रहते नाकाम कर दिया है।

सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह रोड डी-माइनिंग अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बम का पता लगाकर उसे सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई से किसी भी प्रकार की जनहानि अथवा बल हानि नहीं हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 04 जनवरी को सुबह लगभग 09 बजे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कैंप सातधार से द्वितीय कमान अधिकारी विक्रांत वर्मा के नेतृत्व में सीआरपीएफ 195 बटालियन की यंग प्लाटून तथा थाना मालेवाही से जिला बल की संयुक्त टीम रोड डी-माइनिंग ड्यूटी पर सातधार से मालेवाही की ओर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान टीम जब थाना मालेवाही क्षेत्रांतर्गत सातधार और मालेवाही के मध्य सड़क किनारे जंगल क्षेत्र में पहुंची, तभी नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया गया एक पुराना प्रेशर कंटेनर आधारित आईईडी संदिग्ध अवस्था में मिला।

सीआरपीएफ की बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) द्वारा सतर्कता बरतते हुए आईईडी को डिटेक्ट किया गया। जांच में इसकी वजन क्षमता लगभग 5 किलोग्राम पाई गई। सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए बम को मौके पर ही नियंत्रित विस्फोट के जरिए नष्ट कर दिया गया, जिससे संभावित बड़ा हादसा टल गया।

घटना के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित