दंतेवाड़ा , नवंबर 13 -- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अनुसार उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत सात दिसंबर को राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अध्यक्ष कुणाल दुदावत ने जिले के सभी नवसाक्षरों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में परीक्षा में शामिल होकर जिले को पूर्ण साक्षर बनाने में योगदान दें।

जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जयंत नाहटा के मार्गदर्शन में जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाओं को परीक्षा केंद्र के रूप में नामित किया गया है।

इस आयोजन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर ने जिले एवं ब्लॉक स्तर पर ऑनलाइन बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

जिला परियोजना अधिकारी डॉ. रत्नबाला मोहंती ने बताया कि राज्य कार्यालय द्वारा दंतेवाड़ा जिले के लिए 8000 नवसाक्षरों को परीक्षा में शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसमें परीक्षार्थी अपनी सुविधा अनुसार निर्धारित समयावधि में शामिल हो सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित