दंतेवाड़ा , जनवरी 07 -- छत्तीसगढ़ में दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के गीदम थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपने सहोदर भाई की हत्या कर दी। गीदम पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते घटना के 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह मामला बड़े कारली गांव स्थित कमला पदर का है। जहां सोमवार शाम लगभग साढ़े सात बजे, एक आपसी झगड़े के दौरान मंगलू कुंजाम (37) पर उनके छोटे भाई सिंगडू उर्फ रवि कुंजाम (25) ने धान कूटने वाले मूसल से हमला कर दिया। इस हमले में मंगलू कुंजाम की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक गौरव राय (आईपीएस) के निर्देशन में गठित एक विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर पकड़ लिया। हत्या के हथियार को भी आरोपी के कब्जे से बरामद कर लिया गया है।

पुलिस जांच के अनुसार, हत्या का कारण एक आपसी विवाद था। पूछताछ के दौरान आरोपी सिंगडू कुंजाम ने बताया कि उसका बड़ा भाई लगातार उस पर मोबाइल फोन में लड़की की फोटो देखने और लगातार बातचीत करने का आरोप लगा रहा था। इसी बात को लेकर हुए विवाद में गुस्से में आकर आरोपी ने घातक हमला कर दिया। थाना गीदम में इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित