दंतेवाड़ा , जनवरी 05 -- दंतेवाड़ा के कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके ने गीदम विकासखंड के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का सोमवार को औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन कर आम जनता को बेहतर, सुलभ और समयबद्ध उपचार सुनिश्चित करना रहा। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारसूर एवं छिंदनार का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं, दवाओं, स्टाफ की उपस्थिति और मरीजों को दी जा रही सेवाओं की विस्तृत जानकारी ली गई।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अस्पताल परिसरों की साफ-सफाई, दवा भंडारण, ओपीडी व्यवस्था और मरीजों के पंजीयन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि जनसामान्य को प्रतिदिन बिना किसी व्यवधान के स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसके अलावा आयुष्मान आरोग्य मंदिर अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र करली-1, रोजे, बारसूर, कसोली, हितामेटा एवं मूचनार का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुछ केंद्रों में कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिस पर संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए। डॉ. रामटेके ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में अनुशासन और जवाबदेही अत्यंत आवश्यक है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर संचालन के लिए नियमित रूप से सभी स्वास्थ्य संस्थानों का निरीक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही जनहित में संचालित योजनाओं और सेवाओं की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में भी गुणवत्तापूर्ण उपचार सुनिश्चित हो सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित