दंतेवाड़ा , दिसंबर 19 -- छत्तीसगढ के दंतेवाडा जिले में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब सुकमा में पदस्थ उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) तोमेश वर्मा पर आरोपी ने चाकू से हमला किया। यह घटना दंतेवाड़ा शहर के टीवीएस शोरूम के पास हुई, जहां अचानक हुए इस हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

बताया गया कि एक युवक एसडीओपी का पीछा करते हुए वहां तक पहुंचा और अचानक उन पर चाकू से वार कर दिया। हमले में एसडीओपी वर्मा घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों और पुलिस की मदद से उन्हें घायल अवस्था में जिला अस्पताल दंतेवाड़ा लाया गया, जहां उनका उपचार किया गया, चाकू से किए गए वार के कारण पुलिस अधिकारी को कान के नीचे आए कट की जगह पर पैरामेडिकल स्टॉफ ने टांके लगाए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी युवक पहले से ही एसडीओपी का पीछा कर रहा था और मौका पाते ही उसने हमला कर दिया। धारदार हथियार से हमले के कारण पुलिस अधिकारी सड़क पर गिरे थे, घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और कुछ देर के लिए लोगों में दहशत का माहौल रहा। हालांकि पुलिस की तत्परता से आरोपी को मौके से ही पकड़ लिया गया।

पुलिस ने आरोपी का नाम रविशंकर साहू है। वह दुर्ग में रहता है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपी सुकमा से एसडीओपी का पीछा करते हुए दंतेवाड़ा पहुंचा था। हमले के कारणों को लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

इस घटना को लेकर पुलिस विभाग में भी हलचल मच गयी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित